मंगलवार 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीते हुए मेयर प्रत्याशियों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था, इसी क्रम में बुधवार 13 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में जीते हुए मेयर प्रत्याशियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मेयरों को उनकी नई जिम्मेदारी की सफलता का मन्त्र देंगे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का संबोधन भी करेंगे, कार्यशाला की अध्यक्षता से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। जिनमें यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
14 दिसंबर से शुरू हो रहा है 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र:
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- गौरतलब है कि, गुरुवार 14 दिसंबर से 17वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
- यह सत्र योगी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, इस सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में लाये जायेंगे।
- इसके साथ ही योगी सरकार शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भी लेकर आएगी।
- गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी सरकार भी अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लेकर आई थी।
शीतकालीन सत्र के संभावित प्रस्ताव:
- 17वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत योगी सरकार इस शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पेश करेगी।
- जिनमें अनुपूरक बजट का प्रस्ताव योगी सरकार द्वारा पेश किया जायेगा।
- इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण विधेयक भी सरकार द्वारा पेश किये जायेंगे।