जम्मू कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफान अहमद मीर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने 23 साल के इरफान अहमद मीर की अपरहण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी है और वहीँ कश्मीर के शोपियां जिले से इनका गोली लगा शव बरामद हुआ है.

जाने पूरा मामला:

  • बात दें कि मृतक जवान इरफान अहमद मीर की हत्या को लेकर सेना के एक अधिकारी बताया कि आर्मी जवान का शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद हुआ है.
  • उन्होंने कहा कि मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर के रूप में हुई है और वह सेजान कीगम के निवाशी हैं.


  • जो कि मीर टेरिटॉरियल आर्मी में भर्ती थे.
  • आगे उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण करके हत्या कर दी है.


  • वहीँ आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

महबूबा मुफ़्ती ने की हत्या की निंदा:

  • बता दें कि इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी निंदा की है.
  • आर्मी जवान मीर की हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘ शोपियां में टेरिटॉरियल आर्मी के एक बहादुर जवान की भयावह हत्या की कड़ी निंदा करती हूं.
  • इस तरह की नृशंस गतिविधि घाटी में शांति स्थापित करने के हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें