भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने गुजरात, हिमाचल चुनाव परिणाम आने से पहले ही राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को कांग्रेस की घबराहट बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से समझ गई है कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा सहित उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह पराजय सुनिश्चित हो गई है और इस पराजय के बाद राहुल गांधी की ताजपोशी नैतिक रूप से कांग्रेस को असहज करेगी, इसीलिए घबराहट में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी परिणाम आने से पहले ही राहुल गांधी को संगठन की कमान सौंप देना चाहती हैं.

कहा कांग्रेस मुक्त हो रहे राज्य:

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस वंशवादी राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रही है.
  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कठोर प्रयत्नों के बाद भी कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.
  • एक के बाद एक राज्य कांग्रेस मुक्त होते जा रहे है.
  • आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से कांग्रेसजनों को असहज कर देते है.
  • राजनैतिक परिपक्वता का सर्वथा अभाव राहुल गांधी में परिलक्षित होता है.
  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस ने निकाय चुनाव में हार के डर के कारण प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.
  • राहुल गांधी को हिन्दुस्तान का जन-मन समझना होगा.
  • कांग्रेस के नायक को जननायक बनाने के लिए नीति और नीयत दोनों में ही बदलाव करना पड़ेगा जो फिलहाल सम्भव नहीं दिख रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें