देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट छेड़ रखा है, जिसके तहत भारतीय सेना अब फ्रंट फुट पर आकर आतंकियों से लोहा ले रही है, अभी हाल ही में सेना द्वारा घाटी के बांदीपोरा सेक्टर में एक साथ 5 आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भांजा भी मार गिराया गया था, गौरतलब है कि, घाटी में साल 2016 में बुरहान वानी और उसके 10 साथियों ने एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें सेना जैसी पोशाक पहने और आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों का समूह था, इस तस्वीर को भारतीय सेना ने एक चैलेंज की तरह लिया और उस तस्वीर के सभी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है, बुरहान और उसके साथियों की इसी तस्वीर के बाद सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था, जिसका नतीजा सबके सामने है।

इस साल 190 आतंकियों को ढेर कर चुकी है सेना:

  • साल 2016 में बुरहान उसके साथियों ने अपनी एक तस्वीर जारी की थी।
  • जिसे सेना ने इतिहास बना दिया है।
  • गौरतलब है कि, बुरहान वानी के पोस्टर रिलीज़ के बाद सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था।
  • ऑपरेशन ऑल आउट को शुरू हुए अभी एक साल पूरा नहीं हुआ और इसे सेना के अब तक के सबसे सफल ऑपरेशन में से एक माना जा रहा है।
  • गौरतलब है कि, साल 2017 में मौजूदा समय तक सेना घाटी में 190 आतंकियों को मार गिरा चुकी है।
  • जिसकी जानकारी रविवार को 15 कॉपर्स के GOC लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधु ने प्रेस कांफ्रेंस में दी थी।
  • जिसमें बताया गया था कि, मारे गए 190 आतंकियों में से 80 आतंकी लोकल थे,
  • वहीँ करीब 110 आतंकी बाहरी थे, जिन्हें सेना द्वारा मार गिराया गया।

टॉप कमांडरों को निपटा रही है भारतीय सेना:

  • घाटी में सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के चलते अब तक 190 आतंकी निपटाए जा चुके हैं।
  • इस ऑपरेशन की अभी तक की खासियत यह है कि, मारे गए आतंकियों में कई आतंकी ऐसे हैं जो आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर थे।
  • घाटी में सेना लश्कर के एक के बाद एक टॉप कमांडरों को मार गिरा रही है।
  • जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि, टॉप कमांडर के मारे जाने के बाद लोकल आतंकियो की गतिविधि पर अपने आप ही लगाम लग जाती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें