राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने एक पान दुकानदार को बंधक बनाकर दुकान से पंद्रह हजार रुपये समेत अन्य सामान लूट लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रात में गस्त नहीं करती पुलिस
- जानकीपुरम सेक्टर-दो में अनिल कुमार मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं।
- उनकी इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पान की दुकान है।
- अनिल शुक्रवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके वहीं बगल में तखत पर सो गए।
- अनिल के मुताबिक रात करीब एक बजे छह बदमाश आए और दुकान खोलकर लूटपाट करने लगे।
- विरोध पर अनिल की पिटाई करके उसके एक कपड़े से हाथ पैर बांध दिए।
- इसके बाद बदमाश दुकान से 15 हजार रुपये, सिगरेट और पान मसाले का सामान लेकर भाग निकले।
- भागते समय दुकानदार ने एक बदमाश को पहचान भी लिया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
- जिस बदमाश की पहचान हुई है उसका नाम शेखू बताया जा रहा है।
- पुलिस दुकानदार की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
- आरोप है कि रात के समय में पुलिस गस्त नहीं करती।
- अगर पुलिस गस्त कर रही होती तो लूट की घटना होने से बच सकती थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें