उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की गति को भी बढ़ा दिया है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। गौरतलब है कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के संबोधन के लिए गाजीपुर पहुंचे थे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 18 नवम्बर को सूबे के 3 जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार 18 नवम्बर को 4 जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बलिया, बाराबंकी, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर का दौरा करेंगे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य:
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को 4 जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- जिसके तहत उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य सबसे पहले बलिया जिले में सुबह 11.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- यह जनसभा सिकंदरपुर के दरगाह मैदान में आयोजित की गयी है।
- केशव प्रसाद मौर्य बलिया के बाद कुशीनगर के हाटा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- यह जनसभा दोपहर 1 बजे आयोजित की गयी है।
- उप-मुख्यमंत्री की अगली जनसभा 2.15 बजे सिद्धार्थनगर के बांसी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- डिप्टी CM की आखिरी जनसभा बाराबंकी जिले में 3.30 बजे आयोजित की गयी है।