यूपी के वन विभाग की शान दुधवा को वन विभाग के अफसरों ने पैसों के लालच में तबाह कर दिया है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुधवा नेशनल पार्क में 200 करोड़ रूपये के पेड़ काट दिए गए। सरकारी रिपोर्ट में जंगल के कातिलों का खुलासा हुआ है।
दुधवा नेशनल पार्क खुलने का दूसरा दिन
- यूपी में इकलौते दुधवा नेशनल पार्क से जुड़ा ये सबसे बड़ा खुलासा है।
- इस सीजन में दुधवा खुलने का दूसरा दिन है।
- रिपोर्ट में पीसीसीएफ रूपक डे, तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर शैलेश प्रसाद और डीडी रहे वीके सिंह दुधवा की इस तबाही के जिम्मेदार हैं।
- सरकारी रिपोर्ट में हुए खुलासे के मुताबिक, दुधवा नेशनल पार्क 10 हजार पेड़ में काट दिए गए।
घोटालेबाज भ्रष्ट अधिकारियों की योगी सरकार में मौज
- बताया जा रहा है कि आईएफएस वीके सिंह पेड़ कटान का मास्टरमाइंड है।
- दुधवा नेशनल पार्क में तमाम घोटालों का वीके सिंह आरोपी भी है।
- वीके सिंह के काले कारनामों में विभाग की तरफ से चार्जशीट मिल चुकी है।
- योगी सरकार में भी वीके सिंह जैसे भ्रष्टाचारी जमे हुए हैं।
- अब टाइगर रिजर्व को भी घोटालेबाज वीके सिंह बर्बाद कर रहा है।
- वर्ष 2012 से 2015 के बीच भ्रष्टाचारियों ने दुधवा नेशनल पार्क को तबाह किया है।
- जंगल के इन दुश्मनों की योगी सरकार में भी मौज दिखाई दे रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें