यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में शारदा का जलस्तर घटते ही बार्डर से सटे पड़ोसी देश नेपाल से तस्कर मादक पदार्थ व खाद की को अंजाम देने लगे हैं। शारदा नदी पार कर जंगल के रास्ते से तस्कर पशुओं की कर भारत में लाकर बिक्री करते हैं। एसएसबी व पुलिस का सख्त पहरा होने के बावजूद आरोपी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
खाद के कट्टों को नाव में रखकर करते हैं शारदा पार
- नेपाल से होने वाली पशुओं और मादक पदार्थ की रोकने के लिए रमनगरा क्षेत्र में एसएसबी जवान व पुलिस सतर्क है।
- शारदा नदी में इन दिनों जल स्तर काफी घट जाता है।
- तस्कर शारदा के घाटों के अलावा अन्य कई रास्ते से नदी पार कर नेपाल आते जाते हैं।
- माधोटांडा थानान्तर्गत सुंदरनगर स्थित भारत नेपाल सीमा स्तंभ नवंबर 17 से 28 नंबर के बीच बने नदी के घाटों से लोग आते जाते हैं।
- इन दिनों गेहूं व गन्ना की फसल बोने को लेकर तस्कर भारत से खाद लेकर नेपाल में मंहगे दामों में बेचते हैं।
- रमनगरा बॉर्डर क्षेत्र के मोतियाघाट तथा मझारा घाट में खाद की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है।
- तस्कर दुकान से खाद लेकर बार्डर पार करते हुए ले जाते हैं।
- पुलिस व एसएसबी तस्करों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
- तस्कर बेखौफ होकर सुबह- शाम भारत से बाइक पर खाद रखकर घाटों की तरफ ले जाते हैं।
- बाद में खाद के कट्टों को नाव में रखकर शारदा पार ले जाते हैं।
- इस समय नेपाल में खाद की किल्लत है।
- तस्कर नेपाल में एक कट्टा यूरिया 700 में बेचते हैं।
- डीएपी 2200 प्रति कट्टा बेचा जाता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें