उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगे। दरअसल, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी लखनऊ के गोमती नगर स्थित राज्य सूचना आयोग के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति आज शाम चार बजे राज्य सूचना आयोग के भवन का उद्घाटन करेंगे।
- इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्य सरकार के अनेक मंत्री तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद होंगे।
- करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन आठ जुलाई को होना था लेकिन ईद के त्यौहार के मद्देनजर इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया।
- मुख्य सूचना आयुक्त जानेद उस्मानी ने उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के नवीन आर.टी.आई. भवन में लोकार्पण कार्यक्रम हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
- मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने उप-राष्ट्रपति को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करने हेतु सूचना आयोग के प्रतिनिधि के रूप में हाफिज उस्मान और गजेन्द्र यादव को जिम्मेदारी सौपी है।
- लोकार्पण समारोह की वीडियो रिकार्डिंग की तैयारी भी की जा रही है। सूचना विभाग द्वारा पूरे समारोह की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
- जिसे राष्ट्रपति सचिवालय और राज्य सूचना आयोग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग को सौंपी गयी है।
- उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। निगरानी के लिये ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी होगा।
- इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मियों तथा 15 मजिस्ट्रेट स्तरीय अफसरों को तैनात किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें