यूपी के वाराणसी जिले में डीएम योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को रोहनिया निवासी पशु तस्कर गैंग के मुखिया गुलाब नट के घर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने दो फ्लैट, दो पिकअप, जीप, तीन बाइक सहित कुल 53 लाख का माल जब्त कर लिया है।
कई जिलों में पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज
- थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुलाब नट के खिलाफ 2014 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
- गिरफ्तारी से बचने के लिए वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
- डीएम के निर्देश पर रोहनिया पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई।
- सीओ सदर अंकिता सिंह ने बताया कि जल्द ही नट को भी दबोच लिया जाएगा।
- थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर कई जिलों में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
- अभी तक वह करोड़ों की संपत्ति बना चुका है लेकिन पुलिस की गिरफ्त से वह अब भी दूर है।
- इस संबंध में एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि पशु तस्करों व हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
- गुलाब नट के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पुलिस अपनी मंशा जाहिर कर चुकी है।
- आने वाले दिनों में पशु तस्करों व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें