[nextpage title=”Indian Street Singer” ]
मिलिए एक ऐसे स्वाभिमानी बुजुर्ग सिंगर से, जो लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे बड़े संगीतकारों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन आज दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर गाना गाने को मजबूर हैं। सड़क पर लोगों के मनोरंजन करने के लिए गीत गाते ये बुजुर्ग भी एक दिग्गज संगीतकार हैं। हाल ही उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लोगों ने जमकर सराहा था। उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी गायकी का लोहा मनवाते नजर आ रहे हैं।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Indian Street Singer2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=HF7ya2oF_08
ये कहानी उम्मीद की किरण की तलाश करते एक आशावादी इंसान की है और साथ ही एक पति और पत्नी के मजबूत रिश्ते की कहानी भी है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी एक दूसरे का साथ दिया। दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए ये बुजुर्ग देश के कई राज्यों में घूम चुके हैं। पहले वे एक ऑर्केस्ट्रा के काम करते थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें वह काम छोड़ना पड़ा। काम तो जाता रहा, लेकिन उनकी खुद्दार कभी नहीं गई। लोगों से रूपये मांगने के बजाय उन्होंने गले में हारमोनियम टांगकर सड़क पर गाना गाकर पैसे कमाना बेहतर समझा।
अगले पृष्ठ पर देखिये उनपर बनाई गई डॉक्युमेंट्री:
[/nextpage]
[nextpage title=”A Bohemian Musician” ]
https://www.youtube.com/watch?v=QspCH-4ttlE
इनका नाम है केशव लाल, इन्होने महान संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और फिल्म निर्माता वी. शांताराम के साथ काम भी किया है, लेकिन किस्मत का खेल ही है कि वे पुणे की सड़कों पर अपनी पत्नी के साथ घूम-घूमकर गाना गाते हुए अपना जीवन-यापन करने को मजबूर हैं।
यह भी देखें: वीडियो: इस खुद्दार बुजुर्ग का गाना सुन ‘सोनू निगम’ भी शर्मा जाएंगे
[/nextpage]