अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए पीएम मोदी यात्रा के अंतिम पड़ाव केन्या में पहुंच गये हैं। पीएम इस वक्त केन्या की राजधानी नैरोबी में हैं, जहां राष्ट्रपति उहुरू केनयाता से मुलाकात के बाद साझा बयान में मोदी ने केन्या को भारत का भरोसेमंद सहयोगी बताया है। इससे पहले पीएम मोदी ने केन्या के पूर्व राष्ट्रपति जोमो केनयाता को श्रद्धांजलि दी, पीएम ने नैरोबी में केनयाता के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विदेश मंत्रालय के प्रमुख सचिव विकास स्वरूप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम के केन्या दौरे की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की है।
And some more visuals from the ceremonial reception at the State House in Nairobi earlier pic.twitter.com/vAT2d3lAiM
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 11, 2016
ये रहा खासः
- भारत और केन्या के बीच सात अहम समझौतों पर दस्तखत हुए। इनमें रक्षा सहयोग, आवास नीति, दोहरे कराधान, पूंजी और राजनयिकों के वीजा से जुड़े समझौते शामिल हैं।
- पीएम मोदी ने केन्या को दिए गए 30 फील्ड एंबुलेंस की चाबियां सौंपी। इन एंबुलेंस को केन्या के सुरक्षा बलों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
- इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को सभी राष्ट्रों के लिए चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि भारत और केन्या के बीच साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने, नशा उन्मूलन और मानव तस्करी रोकने की दिशा में मिलजुल कर काम करेंगे।
- पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के लिए केन्या के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया।
Boosting the #IndiaKenya defence partner'p. PM @narendramodi hands over keys of 30 field ambulances gifted to Kenya pic.twitter.com/esC1AjdSh4
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 11, 2016