मेरठ। मकान का बैनामा करवाने के लिए घर में रखे महिला के बीस लाख रुपयों को रिश्तेदारों ने ही उड़ा लिया। महिला के रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है। (20 lakhs rupees stolen)
सुबह सोकर उठे तो पैसे गायब (20 lakhs rupees stolen)
- ब्रह्मपुरी के तारापुरी में रहने वाली रूबी ने थापरनगर के अमित से प्रेम विवाह किया था, अमित सर्राफ था।
- आठ माह पहले अमित की मौत हो गई थी।
- रूबी के जेठ ने उसे उसके हिस्से के रूप में 22 लाख रुपये दे दिए थे।
- इसके बाद वह तारापुरी में अपने भाई दानिश के यहां रह रही थी।
- रूबी ने बताया कि उसे समर गार्डन में एक मकान खरीदना था।
- इसकी बात उसके फुफेरे भाई आसिफ ने कराई थी।
- बैनामा होना इसलिए बीस लाख रुपये घर में ही रखे थे।
- उसका फुफेरा भाई आसिफ निवासी हुमायूंनगर और चाचा शकील निवासी लावड़ उसके घर पहुंचे।
- वे अपने साथ खीर लेकर आए थे। (20 lakhs rupees stolen)
- रूबी और उसके भाई दानिश ने खीर खाई तो दोनों को नींद आ गई।
- सुबह उनकी आंख खुली तो घर में रखे बीस लाख रुपये चोरी हो चुके थे।
- रूबी ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने शकील को हिरासत में ले लिया।
- पूछताछ में शकील ने बताया कि पैसे आसिफ लेकर गया है।
- आसिफ हत्या के एक मामले में आरोपी है। (20 lakhs rupees stolen)
- समर गार्डन में हुई ठेकेदार की हत्या में उसका नाम सामने आया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें