कानपुरएक प्रेमी जोड़े ने सात माह पहले लव मैरिज की थी। मंगलवार को पति पत्नी के अलग-अलग कमरों में फांसी से लटकते हुए शव मिलने से हडकंप मच गया। खिड़की की जाली काट कर दोनों के शव निकाले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोनों ने किस वजह से सुसाइड किया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Newly Married Couple)

मात्र सात माह पहले ही की थी लव मैरिज (Newly Married Couple)

  • जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के कुञ्ज बिहार नगर में रहने वाली सुनीता मिश्रा जल निगम कर्मी है।
  • परिवार में बड़ा बेटा प्रशांत (27) छोटे भाई सचिन व बेटी शिल्पी के साथ रहते हैं।
  • प्रशांत की 7 माह पहले ही यशोदा नगर बजरंग चौराहे में रहने वाले दिनेश तिवारी की बेटी कीर्ति से हुई थी।
  • प्रशांत व कीर्ति के बीच प्रेम प्रसंग था और सात माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
  • प्रशांत के पिता अखिलेश मिश्रा की 15 साल पहले मौत हो गई थी।
  • उन्हीं की जगह सुनीता को जल निगम में नौकरी मिली थी।
  • दोनों के बीच 19 अप्रैल 2017 को दोनों की शादी हुई थी।
  • मंगलवार जब सुबह 9 बजे तक प्रशांत के कमरों का गेट नहीं खुला तो सुनीता ने कीर्ति के पिता को फोन किया कि तुम्हारी बेटी अभी तक सो कर नही उठी है।
  • जब कीर्ति के पिता आये दिनेश आये तो उन्होंने भी आवाज लगाई जब उन्हें कुछ शक हुआ।
  • उन्होंने गेट के रोशन दान को तोड़कर प्रशांत के भाई सचिन को अन्दर भेजा और गेट खुलवाया।
  • उन्होंने देखा कि जिस कमरे में कीर्ति का शव लटक रहा था उस कमरे का दरवाजा खुला था।
  • उसके बगल के कमरे में प्रशांत का शव लटक रहा था और कमरा अन्दर से बंद था।
  • प्रशांत के कमरे की खिड़की की जाली काटकर अन्दर से दरवाजा खोला गया, इसके बाद शव को नीचे उतारा गया।

शादी से पहले दोनों थे बहुत खुश

  • कीर्ति के पिता दिनेश तिवारी के मुताबिक मेरी बेटी प्रशांत के साथ बहुत खुश थी।
  • दोनों के बीच कभी कोई झगडा नहीं होता था।
  • अभी दो दिन पहले ही मै बेटी के घर आया था दोनों बहुत ही खुश थे।
  • कीर्ति के भाई के शादी तय हुई थी तो इसी बात को लेकर प्रशांत ने कल लड्डू भी बाटे थे।
  • लेकिन पता नही ऐसा दोनों के बीच क्या हुआ जो इतना बड़ा कदम उठा लिया।
  • उन्होंने बताया कि कीर्ति की सास का फोन आया था।
  • कि देखिये आ कर बेटी आप की अभी तक सो रही है और नहीं उठी है।
  • जब मैंने आकर देखा और आवाज लगाई जब कोई जवाब नहीं मिला तो कुछ शक हुआ।
  • फिर मैंने गेट का रोशनदान तुड़वाया और अन्दर भेज कर कमरा खुलवाया।

आखिर किसने किया पहले सुसाइड

  • मृतका के पिता दिनेश तिवारी ने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहले प्रशांत ने सुसाइड किया।
  • उसके कमरे का गेट अन्दर से बंद था।
  • इसके बाद कीर्ति ने सुसाइड किया है लेकिन दोनों के बीच क्या बात हुई।
  • इसका राज दामाद और बेटी के साथ ही दफ़न हो गया।
  • एसएसपी अखिलेश कुमार के मुताबिक, पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरों में सुसाइड किया है।
  • शुरूआती जाँच में लग रहा है कि परिवारिक कलह की वजह से ऐसा किया है। (Newly Married Couple)
  • अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है यदि तहरीर आती है तो उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें