देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकियों की कमर तोड़ रखी है, एक आंकड़े के अनुसार, भारतीय सेना इस साल 50 से अधिक आतंकियों को मार गिरा चुकी है, वहीँ भारतीय सेना द्वारा लगातार एक के बाद एक आतंकी संगठनों के कमांडरों को मार गिराने के चलते घाटी के आतंकी नेतृत्वहीन हो गए हैं, हालाँकि, इस दौरान ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकियों ने भारतीय सेना पर अपने हमलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। इसी क्रम में सोमवार 6 नवम्बर को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में भारतीय सेना के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है।
सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के भतीजे को मार गिराया, एक जवान शहीद:
- कश्मीर राज्य में भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन ऑल आउट दे आतंकियों की कमर तोड़ रखी है।
- इसी क्रम में सोमवार को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ हुई थी।
- मुठभेड़ में भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
- पुलवामा में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के भतीजे तल्हा राशिद को मारी गिराया है।
- इसके साथ ही सेना ने दो अन्य आतंकियों को भी मारी गिराया है।
- जिनके नाम मुहम्मद और वसीम थे।
- मुहम्मद जैश का डिवीज़नल कमांडर था, वहीँ वसीम पुलवामा के द्रुबग्राम का रहने वाला था।
- वहीँ जैश-ए-मोहम्मद की ओर से भी तल्हा राशिद के मारे जाने की पुष्टि की गयी है।
- वहीँ हमले में एक सेना का जवान भी शहीद हो गया है।
ख़ुफ़िया जानकारी पर हुआ एनकाउंटर:
- भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गयी कि, यह एनकाउंटर ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर किया गया था।
- जिसके बाद भारतीय सेना की 44 RR, CRPF और SOG के लोग शामिल थे।
- भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने जिले के कांडी अलगार में जॉइंट सर्चिंग शुरू की थी।
- आतंकियों के इलाके तक पहुँचते ही आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी।
- जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया।
- इसके साथ ही आतंकियों के पास से 2 AK-47 और एक पिस्तौल बरामद हुई है।
स्थानीय लोगों ने किया सेना का विरोध:
- भारतीय सेना द्वारा पुलवामा जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया है।
- आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान सेना पर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया।
- इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एक स्थानीय युवक घायल हो गया था।
- जिसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें