[nextpage title=”Talgo Train” ]

भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ, जब कोई ट्रेन 180 किमी की रफ्तार से भारतीय पटरियों पर दौड़ी। बुधवार को मथुरा और पलवल के बीच ट्रायल के 5वें दिन टैल्गो ने यह रफ़्तार पकड़कर गतिमान एक्सप्रेस को पछाड़ दिया, जोकि अभी तक देश की सबसे तेज रफ़्तार ट्रेन थी। इस ट्रायल में टैल्गो ट्रेन मथुरा स्टेशन से रवाना हुई और पलवल स्टेशन पहुँची। टैल्गो ने 84 किमी का यह सफर मात्र 38 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया। टैल्गो ट्रेन को इस तेज रफ़्तार से भारतीय डीजल इंजन डब्ल्यूडीसी-4 ने दौड़ाया। इसके साथ ही यह ट्रेन देश की सबसे तेज ट्रेन बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है।

9 जुलाई को मथुरा-पलवल के बीच दूसरे चरण के ट्रायल में टैल्गो ट्रेन ने 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 84 किलोमीटर की दूरी को 53 मिनट के अंदर पूरा किया था।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….

[/nextpage]

[nextpage title=”Talgo Train trial ” ]

यह वीडियो 9 जुलाई को ट्रेन टैल्‍गो का दूसरा ट्रायल का है, जिसमें टैल्गो को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ाया गया था। ये ट्रायल 26 जुलाई तक जारी रहेंगे।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें