[nextpage title=”salute to indian army” ]

कश्मीर में हिजबवल मुजाहिद्दीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी के भारतीय सेना के मारे जाने के बाद देश में गर्म हुई सियासत में पाकिस्तान भी अपने हाथ सेंकने में जुटा हुआ है। इसके लिए पाकिस्तान में 19 जुलाई को काला दिवस मनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत में एक अनोखी मुहिम छिड़ गई है। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के काला दिवस के जवाब में लोगों के द्वारा डीपी पर ‘सैल्यूट टू इंडियन आर्मी’ या फिर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने वाली फोटो लगाने की गुजारिश की जा रही है।

  • सोशल मीडिया पर इस मुहिम का असर भी दिखाई दे रहा है, लोग अपने डीपी में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने वाली तस्वीरें लगा रहें हैं।
  • मालूम हो कि हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने पर पाकिस्तान ने ना सिर्फ 19 जुलाई को ब्लैक डे मनाने की घोषणा की।
  • साथ ही पाकिस्तान में उसे शहीद का दर्जा भी दिया गया है।
  • इसके बाद से ही वाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे मैसेज में लोगों से अपील की जा रही है, कि वे अपनी डीपी में ‘सैल्यूट टू इंडियन आर्मी’ की फोटो लगायें।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इन संदेशों में डीपी बदलने के साथ ही ग्रुप आइकॉन बदलने का भी अनुरोध किया जा रहा है।
  • इसके साथ ही “वन्दे मातरम्”, “भारत माता की जय” समेत अन्य देशभक्ति के नारों की गूंज भी सोशल मीडिया पर सुबह से ही सुनाई दे रही है।
  • कहा जा रहा है कि कश्मीर में भारतीय जवानों के हौसले बुलंद करने के साथ ही पाकिस्तान को भारत में मामलों में दखल ना देने की चेतावनी देने के लिए यह मुहिम चलायी जा रही है।
  • सोशल मीडिया पर युवाओं में इस मुहिम का खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवा इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना #SaluteToIndianArmy : ट्विटस् देखें अगले पेज पर

[/nextpage]

[nextpage title=”salute to indian army 2″ ]

https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/755251276301172736

https://twitter.com/BJPLucknowBJP/status/755252446226767872

[/nextpage]

[nextpage title=”salute to indian army 3″ ]

https://twitter.com/balliawalebaba/status/755247483115171840

https://twitter.com/AskAnshul/status/755281924395036672

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें