फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का विवाद अभी शांत हुआ था कि अब पंजाब की शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ‘फ्लाइंग जट्ट‘ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर खंडे का निशान, जो कि सिख समाज का धार्मिक चिह्न हैं, दिखाए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे फिल्म (fying jatt) हटाने की मांग की है।
फिल्म पर हुआ विवाद (fying jatt) :
- कमेटी ने एक बयान जारी कर के कहा कि इस फिल्म के निर्माता ने कमेटी की तरफ से उठाए ऐतराज को जानते हुए भी अनदेखा किया है।
- कमेटी ने कहा है कि खंडा सिक्खों का धार्मिक चिह्न है।
- टाइगर श्रॉफ द्वारा यह धार्मिक चिह्न पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर छपवाने से सिक्ख समाज नाराज हैं।
- आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।
- इस फिल्म के निर्देशक मशहूर कोरीयोग्रफर और निर्देशक रेमो डिसूज़ा है।
- निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर और सेंसर बोर्ड अधिकारी मनीष देसाई और अध्यक्ष पहलाज नहलानी को पत्र गया था।
- कमेटी के मुख्य सचिव की और से 12 नवंबर को पत्र लिखकर फिल्म पर ऐतराज जताया गया था।
- फिल्म से ये सीन हटाने के लिए कहा गया लेकिन फिल्म से यह दृश्य नहीं हटाए गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें