भगवंत मान ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह घर से संसद के लिए आ रहे हैं। वीडियो में मान कमेंट्री करते हुए बता रहे हैं कि संसद में कौन किधर से एंट्री करता है, कहां सुरक्षा जांच होती है और कौन कहाँ बैठता है।
उनके इस वीडियो पर शुक्रवार को दोनों सदन में खूब हंगामा हुआ था, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी और मान के विशेषाधिकार को रद्द करने की मांग भी की गई थी।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा था कि जनता को जानने का हक़ है कि ये सब कैसे होता है। जबकि स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मान को 3 अगस्त तक संसद में प्रवेश पर रोक लगा दी है और वीडियो जारी होने के बाद मान की सदस्यता पर फैसले के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें 9 लोगों को शामिल किया गया है। भगवंत मान को 26 जुलाई तक कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
इस कमेटी के रिपोर्ट आने तक मान संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालाँकि मान इसे राजनीति से जुड़ा मामला बता रहे हैं लेकिन संसद पर पहले हो चुके हमले के बाद इस मुद्दे को स्पीकर सुमित्रा महाजन बहुत गंभीरता से लिया और जाँच की बात कही है।