आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है।
- भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को अपना ज्ञापन सौपा है।
- भारती जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आपस में मिले हुये हैं।
- जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार सिर्फ दयाशंकर सिंह के खिलाफ एक साजिश के तहत कार्यवाही कर रही है।
- जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कार्यवाही का आदेश नहीं दिया है अभी तक ।
- आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दयाशंकर के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया था।
- जिसके बाद से ही दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाला गया है।
- पुलिस और एसटीएफ की टीमें दयाशंकर की खोज में लगातार छापे मार रही हैं।
- दयाशंकर ने इस गैर जमानती वारंट के खिलाफ रोक के लिये हाईकोर्ट में भी अपील की थी मगर हाईकोर्ट कोर्ट ने इस अपील को ख़ारिज कर दिया ।
- अतः अब दयाशंकर सिंह को जेल में जाना ही पड़ेगा ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें