महराष्ट्र: सहकारी बैंकों में जमा 8,600 करोड़ के पुराने नोट,शरद पवार ने जताई नराजगी
भारत में व्याप्त नोटबंदी का असर अब खत्म होता नजर आ रहा है.बैंकों में कितने पैसे आए कितनी राशि मार्केट में आई इसके आंकडें भी सामने आ रहे हैं.इसी के तहत राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों में पुराने नोटों का ब्योरा दिया.जिसके ना बदले जाने पर नराजगी जताई.
8,600 करोड़ रूपये सहकारी बैंकों में आये
- राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा बैंक में पुराने नोटों के जमा होने की संख्या बताई गई
- उनके मुताबिक़ महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों में आठ नवम्बर से अबतक
- 8,600 करोड़ रूपये के पुराने नोट जमा किये जा चुके हैं
- उन्होंने कहा इतनी भारी मात्रा में पुराने नोट जमा किये जा चुके हैं.
- बैंकों में नए नोट का संचार नहीं हो पा रहा है.
अगर हालात सामान्य नहीं हुए तो जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट
- शरद पवार ने कहा की अगर जल्द नए नोटों को केंद्र सरकार द्वारा मुहैया
- नहीं करवाया गया तो वो कोर्ट जाकर इसकी सुनवाई करवायेंगें.
- कोल्हापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे पवार
- उन्होंने कहा केंद्र द्वारा नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
- पैसों की कमी से आम जनता को काफी दिक्कत होती है.
- शरद पवार ने बोला अगर बात कोर्ट तक गई तो
- पी चिदम्बरम हमारी तरफ से मामले की पैरवी करेंगें.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
महराष्ट्र: सहकारी बैंकों में जमा 8,600 करोड़ के पुराने नोट,शरद पवार ने जताई नराजगी
Keep yourself updated with UP News. We are first to cover the UP Latest News as they take place.
Twitter Facebook YouTube