बड़े से बड़े स्टार कभी एक जगह नहीं रहते हैं वह हमेशा ही पूरी दुनिया भर में अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर टहलते रहते हैं, लेकिन यहाँ दुनिया घूमने का शौक रखने वाली पॉर्न स्टार ने ऐसा जुर्म किया है कि जिसके बाद से वह खुद को बार बार कोस रही हैं और यही नहीं इस जुर्म की इन्हें ऐसी सजा मिली है कि जिससे उनकी अच्छी खासी जिन्दगी बर्बाद हो गई है.

अब बार बार खुद को कोस रही:

  • आपको बता दें कि कभी बीच पर तो कभी पूल साइड पर ऐसे जगह जगह पर अपने जलवे बिखेरने वाली कनाडाई पॉर्न स्टार को ऐसा सजा मिली है कि अब इन्हें अपनी आधी जिन्दगी जेल में बिताने पड़ेगी.


 

  • शाम किसी देश में, तो कल सुबह दूसरे देश में ऐसे जीती थी ये अपनी जिन्दगी, लेकिन अब ये सब इनसे दूर हो गया है.
  • बता दें कि अलग-अलग देशों में घूमने वाली इस खूबसूरत स्टार ने एक ऐसा जुर्म किया है.
  • जिसकी वजह से उसे कम से कम 6 साल की सजा हुई है.
  • जिसके बाद से ये अपने आपको इस काम की वजह से बार बार कोस रही है. और कह रही है कि ये बात उसे जिंदगी भर सताएगी.

जाने पूरा मामला:

  • बता दें कि 29 साल की पॉर्न-स्टार इसाबेल लैगेस कनाडा की रहने वाली हैं.
  • जो कि बड़े बड़े सेलिब्रेटीयों की तरह लाइफस्टाइल जी रहीं थीं.
  • वहीँ उन्हें घूमने का बहुत शौक और इसीलिए वह अक्सर कई देश घूमती रहती थी, लेकिन फिर इसाबेल सिडनी में 30 किलो कोकेन के साथ गिरफ्तार हुई.


 

 

  • जिससे इनकी पूरी जिन्दगी बर्बाद हो गई.
  • बता दें कि इसाबेल के पास से पुलिस को भारी संख्या में कोकेन ड्रग मिली थी.
  • वहीँ इस ड्रग इसकी कीमत करीब 139 करोड़ रूपये बताई गई थी और अब उन्हें कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें