उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा कल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी।
वाराणसी से शुरू होगा पार्टी प्रचार:
- कल 2 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी।
- रोड शो के माध्यम से सोनिया गाँधी पीएम के संसदीय क्षेत्र में अभी तक किये गए विकास कार्यों का जायजा लेंगी।
- गौरतलब है कि, इस रोड शो को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस की नयी टीम, यूपी चीफ राज बब्बर, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए तारणहार की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर आदि पहले से ही वाराणसी में जमे हुए हैं।
बैठक में दिखी प्रशांत किशोर की बैचेनी:
- 2 अगस्त को वाराणसी में सोनिया गाँधी रोड शो कर जनता से संवाद करेंगी।
- जिसके सम्बन्ध में प्रशांत किशोर ने वाराणसी में रोड शो को सफल बनाने के लिए बैठक की।
- बैठक में रोड शो को सफल बनाने का दबाव प्रशांत किशोर पर साफ़ तरह से दिखा, जब वो कांग्रेस विधायक अजय राय को ऊँगली दिखा बैठे।
- कांग्रेस के तारणहार की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर की यह फोटो वायरल हो गयी, जिसमें वो कांग्रेस विधायक अजय राय को गुस्से में ऊँगली दिखाकर किसी प्रकार की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
- मीडिया से हमेशा दूर रहने वाले प्रशांत किशोर का यह नया रूप नजर आया है।
अपनी मुश्किलें खुद ही बढ़ा रहे हैं प्रशांत किशोर:
- सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की कांग्रेस विधायक अजय राय को गुस्से में ऊँगली दिखाकर कुछ समझाते हुए एक फोटो वायरल हो रही है।
- गौरतलब है कि, जब से कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हायर किया है, तभी से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबी आवाज में इस फैसले का विरोध किया था।
- कई जगह तो पीके की टीम को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काम ही नहीं करने दिया था, एक बात तो खुद प्रशांत किशोर इतना आहत हुए थे कि, उन्होंने कांग्रेस से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की बात कही थी।
- जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्षा ने यूपी का दो दिन का दौरा कर पीके और पार्टी के बीच मतभेदों को खत्म किया था।
- अब ऐसे में प्रशांत किशोर अजय राय जैसे कद्दावर पार्टी नेताओं के साथ ऐसा व्यव्हार करेंगे, तो प्रशांत किशोर फिर से अपने लिए मुश्किल ही खड़ी कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें