मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल शाम ताज होटल में हॉवर्ड विश्वविद्यालय के साउथ एशिया इंस्टिट्यूट के शोध पर आधारित पुस्तक कुम्भ मेला-एक क्षणिक महानगर का विमोचन किया।
हॉवर्ड विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर ने लिखी है किताब:
- सीएम अखिलेश यादव ने कल ताज होटल में कुम्भ मेला- एक क्षणिक महानगर और प्लानिंग फॉर कंसर्वेशन लुकिंग एट आगरा पुस्तकों का विमोचन किया।
- दोनों किताबों के लेखक हॉवर्ड के विजिटिंग प्रोफेसर राहुल मेहरोत्र हैं।
- कार्यक्रम में हॉवर्ड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मीना हीव्येट ने कहा कि, इस शोध का कई अन्य क्षेत्रों के शोधकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा।
क्या बोले सीएम:
- कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, यदि समाजवादी सरकार प्रदेश में दोबारा लौटती है तो पहले से और बेहतर काम होगा।
- उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल के अलावा भी कई अन्य आकर्षण भी हैं और आगरा समेत पूरे सूबे में सैलानियों के ठहराव के लिए जनसुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
- इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी।
- कार्यक्रम में मौजूद सूबे के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने कहा कि, सूबे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने विदेश जाते हैं, इसलिए सपा सरकार ने हॉवर्ड के अधिकारियों से इस विषय में बात की है कि, हॉवर्ड विवि के शिक्षक कुछ महीने के लिए सूबे के उच्च शिक्षण संस्थानों में आकर पढ़ा सकें।
- वहीँ लेखक प्रो० राहुल मेहरोत्र ने कहा कि, कुम्भ पर पुस्तकें वैसे तो काफी हैं, लेकिन इस विशाल आयोजन के लिए अस्थायी तौर पर बसाये जाने वाले शहर की मैपिंग पहले कभी नहीं की गयी, जिसमें दो करोड़ से अधिक लोग आते हों।
- इस दौरान राहुल ने कुम्भ नगरी के ग्रिड आधारित ढाँचे की सराहना की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें