मोहम्मद शमी के लगातार दो ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख-मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन पर गिराकर मैच पर शिकंजा कस लिया। बारिश के चलते लंच के बाद मैच नहीं हो सका।

शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 15 . 5 ओवर में चार विकेट खो दिए और उस पर एक बार फिर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। इशांत शर्मा (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (चार रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की थी और 304 रन की बढ़त हासिल की थी। उसके जवाब में भारत से मेजबान टीम अब भी 256 रन पीछे है।

लंच के समय पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले तीसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन भी बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच एक घंटे से भी अधिक विलंब से शुरू हुआ।
शमी ने मैच शुरू होते हुए ही वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया। स्विंग होती बेहतरीन गेंद पर मार्लन सैमुअल्स को बोल्ड करके शमी ने वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन कर दिया। सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए। शमी ने अपने अगले ओवर में तेजी से उठती गेंद पर ब्रावो (20) को भी दूसरी स्लिप में राहुल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। लंच के बाद लगातार बारिश के चलते खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें