यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप की गूंज आज देश के उच्च सदन में भी सुनाई दी। राज्यसभा में बुधवार को यूपी की बदतर होती जा रही कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कहा कि बुलंदशहर, बरेली और शामली में अब अति हो गई है। उन्होने कहा कि देश में यूपी से लेकर दिल्ली तक गैंगरेप की दहशत है।
बीएसपी सुप्रीमों ने लगाये सांठ-गांठ के आरोपः
- कार्यवाही के दौरान उत्तर प्रदेश में हो रहे गैंगरेप का मामला भी उठा।
- सांसदों ने सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग की।
- वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर केंद्र सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर केंद्र सरकार ने चुप्पी क्यों साधी हुई है?
- उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने समाजवादी पार्टी के साथ सांठ-गांठ की हुई है?
नकवी ने किया समर्थनः
- वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस मांग का समर्थन किया।
- नकवी ने कहा कि मायावती ने एक गंभीर मसले को उठाया है।
- नकवी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
- नकवी बोले की अगर सदन चाहता है कि इस मुद्दे पर बहस हो, तो हम इसके लिए तैयार हैं।
इस मुद्दे पर ना हो राजनीतिः
- सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
- जया बच्चन ने काह कि मुझे यहां खड़े होकर एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
- जैसा कि निर्भया गैंगरेप के बाद भी हुआ था।
- जया ने कहा कि मैं देश में महिलाओं की सुरक्षा पर एक चर्चा चाहती हूं वह चाहे कहीं भी हो।
- जया ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें