कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक शख़्स की मौत के मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
- कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की अहिरवा चौकी में कल सुबह एक युवक की मौत हो गई है।
- बताया जा रहा है कि युवक ने चौकी के अंदर ही सुसाइड किया।
- चोरी के आरोप में दो दिन पहले पुलिस कमल वाल्मीकि नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने ले आई थी।
- जिसके बाद कल सुबह पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में कमल का शव मिला। उसका शव चौकी के अंदर लटका हुआ था।
- कमल के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है।
- घटना के बाद घबराए चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी लाश छोड़ मातहत सिपाहियों के साथ भाग निकले।
- मौत सूचना पर परिजन और इलाके लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव कर लिया।
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम कर दिया। रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की। चकेरी थाने का घेराव कर पथराव किया।
- सात घंटे तक चले बवाल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
- वहीं, मामले को गंभीर देखते हुए चौकी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लखनऊ पुलिस ने फिर रेप पीड़िता को थाने से किया बैरंग वापस !
पुलिस ने कमल की जगह राजू को बताया मृतः
- चकेरी के पटेलनगर इलाके में रहने वाले राजू मिस्त्री को बुधवार की रात अहिरवा पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई श्याम नगर इलाके में हुई लूट के मामले में लाए हुए थे।
- गुरुवार की सुबह उनके घरवालों को सूचना मिली की युवक की मौत हो गई है।
- उधर राजू पासवान के परिजन उसे खोजते हुए चकेरी थाने पहुंचे तो उन्हें अहिरवां पुलिस चौकी भेज दिया गया।
- राजू के परिजनों का कहना है कि जब वह चौकी पहुंचे तो शव को बांधा जा चुका था।
- पत्नी को शक हुआ कि यह राजू का शव है तो शिव कटरा इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
- जब मृतक की फोटो दिखाई गई तो राजू के परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया। उसके बाद जानकारी हुई कि यह शव कमल वाल्मीकि का है।
पुलिस हिरासत में कैसे हुआ सुसाइडः
- मृतक के रिश्तेदार ने बताया की बुधवार की रात को पुलिस कमल को घर से लेकर आई हुई थी।
- पुलिस ने कहा था कि कुछ पूछताछ करनी है। उसके बाद छोड़ देंगे।
- हम रात भर घर में इंतजार किया, लेकिन जब सुबह यहां आए तो चौकी में उसका शव रखा हुआ था।
- आरोप है पुलिस ने कमल की बरहमी से पीट कर हत्या कर दी और अब सुसाइड बताया जा रहा है।
- अगर कमल ने सुसाइड भी किया तो पुलिस क्या कर रही थी।
- थाने में सुसाइड हो रहा और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।
बुलंदशहर गैंगरेपः झलका पीड़िता का दर्द, पुलिस प्रशासन पर निकाला गुस्सा
पूरी चौकी निलम्बितः
एसएसपी शलभ माथुर ने चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी, सिपाही योगेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, अश्वनी कुमार, वीर सिंह, राम निवास, अनिल कुमार, मिथलेस कुमार, मोहम्मद शादाब, सहदेव सिंह, महेश चन्द्र और चन्द्र पाल को निलंबित कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें