[nextpage title=”dr ayub khan” ]पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

  • युवती के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना दिखाकर उसका चार वर्षों तक यौन शोषण किया।
  • इस दौरान उसे गलत दवाएं भी दी गईं लेकिन समाज में लोक लाज के डर से बेटी ने किसी को नहीं बताया।
  • आरोप है कि जब बेटी की हालत बिगड़ गई तो घरवालों ने परीक्षण करवाया।
  • इसमें बेटी की किडनी में पथरी होने की जानकारी मिली।
  • तब अय्यूब ने बेटी को दवाएं दीं, आरोप है कि गलत दवाएं देने से बेटी को पिछले 8 माह से रक्तश्राव हो रहा है।
  • इसकी जब घरवालों ने इलाज की बात कही तो डॉक्टर खुद ही इलाज करता रहा।
  • जब बेटी की हालत बेहद खराब हो गई तो घरवाले उसे लेकर राजधानी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
  • पीड़िता के घरवालों ने डॉ. अय्यूब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आगले पेज पर वीडियो में सुनिये आरोप:

[nextpage title=”dr ayub khan” ]

यह है पूरा मामला

https://youtu.be/ru6kpEGsp2E

  • जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले रामू और उनकी मां सुनीता ट्रॉमा सेंटर में अपनी 22 वर्षीय बेटी रीना (सभी नाम काल्पनिक) का इलाज करवा रहे हैं।
  • रामू का आरोप है कि एक बार जनसभा के दौरान उनका परिवार भी पहुंचा था।
  • परिवार में उनकी बेटी भी साथ में गई थी।
  • इस दौरान घरवाले जब अय्यूब से मिलने गए तो उन्होंने बेटी के बारे में पूछा।
  • यह बात साल 2012 की है तब उनकी बेटी हाईस्कूल में थी।
  • परिजनों ने बताया कि तब अय्यूब ने उनसे कहा कि बेटी पढ़ने में तेज है उसे डॉक्टरी की पढ़ाई करवाओ तो भविष्य बन सकता है।
  • उनकी बात मानकर घरवालों ने बेटी को अय्यूब के पास पढ़ेने के लिए भेज दिया।
  • इसके बाद अय्यूब ने बेटी का यौन शोषण शुरू कर दिया।
  • बेटी ने घरवालों को यह बात अपने भविष्य और समाज में बदनामी के डर से नहीं बताई थी।
  • आरोप है कि इस दौरान हानिकारक दवाएं भी उनकी बेटी को खिलाईं गईं।
  • आरोप है कि गलत दवाएं खाने से बेटी को किडनी में स्टोन हो गया है।
  • उसे पिछले 8 माह से रक्तश्राव हो रहा है, हालत अधिक बिगड़ने पर उसे परिवार वाले लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
  • यहां परिवारवालों ने मीडिया के सामने पूरा मामला उजागर कर दिया।

डॉ. अय्यूब ने बताया सपा की साजिश

  • इस मामले में जब uttarpradesh.org ने डॉ. अय्यूब से बात की तो उन्होंने बताया की यह सारी साजिश समाजवादी पार्टी की है।
  • उन्होंने बताया कि 2012 के विधान सभा चुनाव में भी ऐसी हवा उड़ी थी तब सुमित्रा नाम की लड़की ने ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे।
  • यह मामला कोर्ट में जाने के बाद जांच हुई तो फर्जी पाया गया इसके सारे दस्तावेज भी उनके पास हैं।
  • उन्होंने बताया इस बार वह खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • यहां 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होना है इससे पहले फिर सपा ने साजिश करके यह काम किया है।
  • उन्होंने कहा कि यह सारे आरोप निराधार एवं फर्जी हैं जांच करवा ली जाये सब साफ हो जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें