मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी LG बर्लिन में होने वाले IFA में अपना V20 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। LG का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो अपकमिंग एंड्रॉयड नॉगट 7.0 के साथ मार्केट में आएगा। सूत्रों के अनुसार इस फ़ोन को अब कंपनी IFA में नहीं, 7 सितंबर को सीधे भारतीय बाज़ार में उतारेगी।
- इस फोन के लिए LG कंपनी ने मीडिया में एक इनवाइट जारी कर दिया है जिस पर लिखा है ‘प्ले मोर’ मगर यह कौन सा फोन होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- आपको बता दें कि LG V20 स्मार्टफोन LG V10 का ही अपडेटेड वर्जन है।
- कंपनी ने दावा किया है कि जल्द आने वाला यह स्मार्टफोन पिछले वर्जन से ज्यादा शानदार फीचर्स के साथ आएगा और यह स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट के फ्लैगशिप के लिए एक दिशा बनाएगा।
- LG V20 स्मार्टफ़ोन में डुअल डिस्प्ले और डुअल फ्रंट कैमरे होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ तो जानकारी नहीं दी है।
- सूत्रों के अनुसार LG V20 में 5.5 इँच की डिस्प्ले होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 है।
- इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा और ये 3/4 जीबी की रैम के साथ आएंगे।
- इसके दो वैरिएँट 32 जीबी और 64 जीबी होंगे जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें