उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में रैलियां करने की घोषणा कर दी है।
18 जिलों में करेंगे 18 रैलियां:
- सूबे की सपा पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 2017 के चुनावों में रैलियां करने की घोषणा कर दी है।
- इसके तहत सपा प्रमुख 18 जिलों में 18 बड़ी रैली करेंगे।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, मेरा ख्याल रखते हुए पांचवी बार सरकार बना देना।
- गौरतलब है कि, संसद सत्र 12 अगस्त से खत्म हो रहा है, सत्र खत्म होने के बाद सपा प्रमुख पूरे प्रदेश में 18 रैलियां करेंगे।
- सपा प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं से भी कह दिया है कि, अभी से तैयारियों में जुट जाएँ।
- बहरहाल सपा प्रमुख ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि, पार्टी चुनाव का आगाज कहाँ से करेगी।
बसपा सुप्रीमो का कार्यक्रम 21 अगस्त से:
- सपा प्रमुख से पहले बसपा सुप्रीमो ने चुनाव की तैयारियों की घोषणा कर दी है, बसपा सुप्रीमो मायावती 21 अगस्त से आगरा से रैलियां करेंगे।
- इन रैलियों को ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नाम से शुरू किया जायेगा।
- इन रैलियों में बसपा सुप्रीमो भाजपा समेत कांग्रेस सपा को घेरेंगी और सपा-भाजपा की पोल खोलेंगी।
- वहीँ भाजपा और कांग्रेस ने सूबे में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें