सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है। सपा प्रमुख के काफिले में शामिल एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा बेड़े में शामिल गाड़ी में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है।
धूं-धूं कर जल उठी गाड़ीः
- मुलायम सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर 16 अशोक रोड के ठीक सामने एक सरकारी गाड़ी में आग लग गई।
- घर के बाहर तैनात गार्ड ने बताया जिस गाड़ी में आग लगी वह उनके सुरक्षा में शामिल सरकारी गाड़ी है।
- यह गाड़ी सुरक्षा में शामिल पुलिस जवानों के लिए थी जिसमें अचानक आग लग गई।
- बताया जा रहा है कि कल शाम जब ड्राइवर उनके घर के ठीक सामने गाड़ी पार्क करने की कोशिश कर रहा था तभी गाड़ी में अचानक विस्फोट हुआ।
- इस विस्फोट के साथ ही गाड़ी में भयंकर आग लग गई। मामला कल शाम का है।
- इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
- आग लगने से गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
- हालांकि, पुलिस वालों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही आग को बुझा लिया।
- गनीमत रही कि गाड़ी का ड्राइवर खुद को बचाने में कामयाब रहा और बड़ा हादसा होने से टल गया।
- अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग किन कारणों से लगी।
मां ने दबंगों के साथ मिलकर किया बेटी का अपहरण, CCTV फूटेज आया सामने
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें