नोएडा अथॉरिटी के हजारों करोड़ रूपये के घोटाला मामले में आज सीबीआई जिला जज कोर्ट में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को पेश करेगी. नोएडा अथॉरिटी में हजारों करोड़ के घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है.इसके पूर्व नोएडा अथॉरिटी के हजारों करोड़ रूपये के घोटाला मामले में सीबीआई ने यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की संपत्ति कुर्क कर दी थी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आगरा के देवरी रोड स्थित कोठी पर यह कार्रवाई की थी.
नॉएडा अथॉरिटी घोटाले में आरोपी है यादव सिंह:
- नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह इस समय घोटाले मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है.
- यादव सिंह के खिलाफ 954 करोड़ की परियोजनाओं में अपने लोगों को ठेके देने का आरोप है.
- सीबीआई के पास ऐसी कई अहम जानकारियां मिली कि उनकी पत्नी भी इसमें शामिल है.
- इसके चलते सीबीआई ने उनकी पत्नी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया था.
- लेकिन फरार होने के बाद उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिया था.
- गौरतलब है कि चर्चित नॉएडा अथॉरिटी घोटाले ने यूपी की सियासत को हिलाकर रख दिया था. हजारों करोड़ के घोटाले में भ्रष्टचार की नींव किस हद तक मजबूत हो चली है, इसका अन्दाजा इसी केस से लगाया जा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें