ओलंपिक में भारत की एकमात्र तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रियो ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इटली की ग्वैंडलीना सरटोरी को 6-2 से मात दी। दीपिका ने अपने सभी मुकाबलों में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और कई बार ‘बुल्स आई‘ पर निशाना मारा।
दीपिका का कमाल :
- इस प्रकार दीपिका ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी तीरंदाज बन गई हैं।
- दीपिका ने अब तक इस ओलंपिक में हुए अपने दोनों मुकाबलों में पहले सेट में पिछड़ने के दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की है।
- भारतीय तीरंदाज़ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जार्जिया की क्रिस्टीनी इसेबुआ को 6-4 से हराया था।
Rio Olympics : हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेटीना को 2-1 से हराया
- अब क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दीपका का मुकाबला चीन की या-टिंग टेन से होगा।
- इसके पहले मुकाबले में दीपिका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले निशाने में केवल सात अंक मिले थे
- जिसका उनकी प्रतिद्वंदी इटली की तीरंदाज ने फायदा उठाकर यह सेट आसानी से जीता।
- मगर दूसरे सेट में दीपिका ने वापसी की और कहानी एकदम से बदल दी।
- दीपिका ने लगातार दो बार ‘बुल्स आई’ पर निशाना साधा और मुकाबले को बराबर पर ले आई।
- उन्होंने अपने तीसरे सेट में भी लगातार दो बार दस अंक बनाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया और खेल को अपनी जीत से ख़त्म किया।
- इस तरह भारतीय खेल प्रेमियों को भी दीपिका से उम्मीदें बढ़ गई हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें