[nextpage title=”Azam khan 42 hours” ]
उत्तर प्रदेश में करीब आते विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है। मुद्दा कोई भी प्रदेश सरकार के कद्दावार मंत्री आजम खान हमेशा अपनी टिप्पणी पेश करते रहें हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सपा नेता ने इस बार सिर्फ 24 घंटों में ही ब्रजपाल तेवतिया, शाहरूख खान समेत पीएम मोदी पर विवादित बयान दिये हैं। तेवतिया पर हुए हमले के मामले में आजम ने बेहद गंभीर बयान देकर सबको चौंका दिया है। वही, आजम ने पीएम मोदी को मुजरिम करार दिया है।
अगले पेज पर पढ़ें आजम के 3 विवादित बोलः
[/nextpage]
[nextpage title=”Azam khan 42 hours 2″ ]
बृजपाल तेवतिया पर दिया गंभीर बयानः
- गाजियाबाद में बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया को गोलियां मारने के मामले पर आजम खान ने सख्त टिप्पणी की।
- आजम ने कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे।
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती।
- तेवतिया पर ही उंगली उठाते हुए कहा कि हरकतें खराब हों तभी गोली लगती है।
- उन्होंने कहा कि न तो मारने वाला अच्छा है और न मरने वाला, जिसको गोली मारी है वो भी बुरा ही होगा।
- सपा नेता ने कहा जिसने मारा है वो भी अपराधी है और जिसको गोली लगी है उसका कारण तो मालूम होना चाहिये।
- साथ ही कहा कि इस कांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है।
अपनी बेटी के साथ होता गैंगरेप तब क्या कहते आजम खां- पीड़ित परिवार
विपक्ष ने सरकार को घेराः
- मालूम हो कि ब्रजपाल तेवतिया पर जानलेवा हमले के बाद से बसपा और भाजपा ने सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अखिलेश यादव से इस्तीफे की मांग की है।
- जहां सभी दल तेवतिया के स्वस्थ होने की कामना करते हुए अखिलेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
- वहीं, सपा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने तेवतिया को ही जिम्मेदार ठहराते हुए बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है।
आजम खान के विवादित बोल अधिकारी से कहा, “उल्टा टांग दूंगा”!
चाइनीज मांझे पर लगे रोकः
- बता दें कि आजम खान देर शाम चाइनीज मांझे से मरने वाले युवक अनस शम्सी के यहां गए थे।
- जहां आजम ने अनस के परिजनों को ढांढस बंधाया।
- इसके साथ ही अधिकारियों को चाइनीज मांझा बेचने व रखने वालों पर सख्त कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए।
अगले पेज पर, ‘सीआरपीसी के तहत मुजरिम हैं मोदी’:
[/nextpage]
[nextpage title=”Azam khan 42 hours 3″ ]
‘सीआरपीसी के तहत मुजरिम हैं मोदी’:
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी द्वारा दलितों के प्रति सहानुभूति दिखाने के मामले में सूबे में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी हत्या के लिए लोगों को उकसाया है। इसलिए वे सीआरपीसी के मुजरिम हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ चुनावी कसरत करते दिख रहे हैं। आम जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है।
- आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो।
- सपा नेता ने कहा कि पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं।
- पीएम गोली मारने के लिए कहकर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को अकाउंट में रुपए डालने की बात कहकर ठगा गया।
अगले पेज पर देखें, शाहरूख पर क्या बोलें आजमः
[/nextpage]
[nextpage title=”Azam khan 42 hours 4″ ]
जाएं तो कहां जाएं?
- अमेरिका में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को रोके जाने पर सपा नेता आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया।
- उन्होंने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री को कमजोर और कम हिम्मत वाला बताया।
- आजम खान ने शुक्रवार को शाहरुख के सवाल पर कहा, ‘देश में मोदी और देश के बाहर मोदीजी के मित्र बराक ओबाम जीने नहीं देते।
- आजम ने सवाल किया कि ऐसे में लोग आखिर जाएं तो कहां जाएं?
ज्यादा कमाई के लिए बसपा में गये विधायकः
- आजम खान से सवाल किया गया कि हाल ही बसपा के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हुए।
- इस पर आजम ने कहा, इस वक्त बीजेपी केंद्र में है, ये विधायक वहां ज्यादा कमाई के लिए गए होंगे।
- बीएसपी में अब कुछ रह नहीं गया, इसलिए बीजेपी में लंबा हाथ मारने गए हैं।
[/nextpage]