क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर कुछ दिन पहले भारतीय दल से मिलने रियो गए थे। लाखो लोगो की तरह अब सचिन ने भी रियो ओलंपिक में बहुत कम अंतर से कांस्य पदक जीतने से रह गयी जिम्नास्ट दीपा करमाकर को बधाई दी है।
दीपा को मिला सभी का साथ :
- आपको बता दें कि ओलंपिक में पदक के बहुत करीब पहुँच कर भी दीपा 0.150 अंक से चौथे स्थान पर रही।
- पिछले कई दिनों से उन्हें उनकी पदक के लिए की गयी उनकी कोशिशो के लिए सभी से बधाइयां मिल रही है।
- भारतीय दल का आत्मविश्वास बढाने के लिए रियो गये तेंदुलकर ने युवा जिमनास्ट दीपा को ट्विटर के जरिये बधाई दी।
Winning & losing is a part of sport.. You've won millions of hearts & the entire nation is proud of ur achievements. https://t.co/qSpiWFSp2K
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2016
- तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि जीतना और हारना तो खेल का हिस्सा है।
- आपने लाखों लोगों के दिल जीत लिए है और पूरे देश को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है।
- बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट किया कि ओलंपिक में तिरंगा लहराने के लिए आपको बधाई। आप पर गर्व है।
Congratulations to you and your coaches @dipakarmakar for placing the tricolour at the forefront of world gymnastics. Proud #DipaKarmakar
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 15, 2016
- बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी कहा कि भारत का गौरव है आप ! आपको बहुत बधाई हो।
T 2348 – #DipaKarmakar .. the pride of India .. your story is what compels us to do better … and we will !! Many congratulations !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2016