बॉलीवुड की आइटम गर्ल ‘सनी लियोनी’ अपने हॉट डांस से फिल्मी परदे पर धमाल मचा रही हैं और सभी के दिलों में राज कर रहीं हैं. बता दें कि एक्टिंग में थोडा पीछे होने के बाद सनी ने बॉलीवुड में अपनी अदाओं से तहलका मचा रखा है, लेकिन नए साल से सनी लियोनी को ये बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक सरकार ने इनको लेकर ऐसा फैसला लिया है.
कहा ‘इस हीरोइन को यहां मत लाओ:
- आपको बता दें कि सनी लियोनी ने आज भले ही बॉलीवुड में अपनी अहम पहचान बना ली है, लेकिन कर्नाटक सरकार ने इनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है.
- कर्नाटक में कन्नड़ संगठनों का सनी लियोनी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.
- जिसको देखते हुए कर्नाटक सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सनी लियोनी को पूरे राज्य में कही भी कार्यक्रम ना करने का फैसला लिया है.
- बता दें कि 31 दिसम्बर को सनी का न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तहत एक कार्यक्रम होने वाला था.
- जिसको लेकर कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.
- विरोध प्रदर्शन कर रहे इन संगठनों के मुताबिक सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा.
- वहीँ बताया जा रहा है कि कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश भी जारी कर दिए है.
- आपको बता दें कि मंत्री जी ने बताया को यहाँ सनी को यहां मत लाइए इस कार्यक्रम का जबरदस्त तरीके से विरोध हो रहा है.
- वहीँ आगे उन्होंने बताया कि आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं.’
- कम से कम एक महीमने से सनी के इस कार्यक्रम का लगातार विरोध हो रहा है.
- लोग इसके विरोध में रैलियां भी निकाल रहे हैं और सनी के पुलते तक फूंके जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Good decision
write decision, ek ladki ka rape hota hai to log usko samaj k layak nhi samajhte, isne to paiso k liye kya kya kiya in-credible india isko salebrity bol rhe hai isko to pure india me so karne par rok lagna chahiye