उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गयी है, लेकिन कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के मुताबिक, पार्टी में सब ठीक है और उन्होंने सीएम की तारीफ की और कहा कि, वो नाराज नहीं हैं।
कौमी एकता दल को लेकर हुआ था घमासान:
- सूबे की समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है।
- शिवपाल सिंह यादव ने आज एटा जिले के एक कार्यक्रम में कहा कि, पार्टी में सब ठीक है और वो सीएम से नाराज भी नहीं हैं।
- इतना ही नहीं पार्टी के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश की तारीफ भी की।
- शिवपाल सिंह यादव और सीएम के बीच मतभेद की दीवार कौमी एकता दल के विलय के मुद्दे पर खड़ी हुई थी।
- हालाँकि, शिवपाल सिंह यादव विलय के मामले में शुरू से कहते हुए आ रहे हैं कि, कौमी एकता दल से विलय पर आखिरी फैसला सपा प्रमुख को ही करना है।
- गौरतलब बात है कि, शिवपाल सिंह यादव का यह बयान तब आया है जब सपा प्रमुख ने कौमी एकता दल के विलय पर अपनी सहमति जता दी है।
पूरा मामला:
- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा पार्टी में कौमी एकता दल के विलय की बात चली थी।
- वहीँ सूबे में बदहाल कानून-व्यवस्था के चलते सीएम और पार्टी विरोधियों के निशाने पर थे, जिसके चलते सीएम अखिलेश ने इस विलय पर अपनी नाराजगी जताई।
- गौरतलब है कि, कौमी एकता दल माफिया मुख़्तार अंसारी की पार्टी है।
- इस मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिर्फ नाराजगी ही नहीं जताई, बल्कि विलय की पैरवी करने वाले मंत्री बलराम यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उसीके बाद से सपा में आंतरिक कलह की शुरुआत हुई थी।
- सपा प्रमुख ने भी बेटे की नाराजगी के चलते विलय के फैसले को वापस ले लिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें