विधानसभा में यूपीकोका पर चर्चा हो रही है. कल यूपीकोका को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए इसका प्रयोग करना चाहती है. आज सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीकोका को लेकर बहस के दौरान अपनी बात रखी.
पहले प्रदेश में कोई निवेश को तैयार नही था: सीएम योगी
- उन्होंने कहा कि सबको जीने का अधिकार है लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सालों में ऐसा माहौल बना कि लोगों का विश्वास टूटा और प्रदेश की खराब तस्वीर दुनिया में गई.
- पिछले कुछ वर्षों में गतिविधियों ने आम जन के विश्वास को तोड़ा.
- CM योगी ने कहा कि प्रदेश में कोई निवेश को तैयार नही था.
- आज प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय आधी हो गई पहले के मुकाबले और लोग निवेश से डरने लगे.
- CM योगी ने कहा कि 9 महीने पहले हमने जब सत्ता सम्हाली तो इसे ठीक करने के लिए कई काम किये गए.
- सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए क़ानून के दायरे में छूट के लिए सरकार ने व्यवस्था की.
- धार्मिक कार्यक्रमों दीवाली, जन्मास्टमी, ईद का त्योहार शांति से मनाने का प्रयास हुआ..
- सभी त्योहार प्रदेश में शांतिपूर्ण मनाने का प्रयास हुआ.
- नगर निकाय के चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ.
- CM योगी ने कहा कि आम जन सुरक्षा की गारंटी चाहता है.
आम आदमी शांति और विकास चाहता है: सीएम
- इस मोर्चे पर खामियों को दूर करने का प्रयास हुआ.
- CM योगी ने कहा कि पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के लिए कहा गया.
- CM योगी ने कहा कि फुट पेट्रोलिंग 8 लाख से ज्यादा स्थानों पर किया गया.
- लगभग 1 लाख 26 हज़ार से ज्यादा मामलों में कार्यवाई हुई.
- CM योगी ने कहा कि प्रदेश में बहुत से स्थानों पर शरारतन शाजिस नज़र आए…पुलिस पर हमले हुए..
- CM योगी ने कहा कि 800 से ज्यादा मुठभेड़ हुई, 2000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तारी हुई, 1400 से ज्यादा पर इनाम था.
- करोड़ों की संपत्तियों जब्त हुई, 25 अपराधी मारे गए मुठभेड़ में.
- 21/22फरवरी को इन्वेस्टर समिट बुलाया गया है.
- ये प्रदेश के लिए शुभ है और हम सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं.
- योगी- अपराध की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले कम हुई है.
- हमारी सरकार में अपराध की घटनाओं में गिरावट आई है.
- योगी- एसपी दफ्तर में अब मुकदमा दर्ज हो रहा है.
- 2700 से ज्यादा अपराधियों ने समर्पण कियाया या फिर अपना बेल तुड़वाया.
- पहली बार प्रदेश में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में FIR काउंटर खुले.
- अपराधियों में जमानतें निरस्त कराई, प्रदेश से बाहर पलायन किया.
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने काम किया.
- पिछले साल के मुकाबले महिलाओं पर हुए अपराध में कमी आई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें