अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं, ताजा मामले में विधायक का एक विवादित वीडियों सामने आया है। संगीत सोम एक चुनावी सभा में लोगों को सम्बोधित करने हुए यह कह रहें हैं कि यहां लड़ाई हिंदुस्तान और पाकिस्तान की है।
- भाजपा विधायक संगीत सोम का एक वीडियो अपने विवादास्पद और विस्फोटक सामग्री के कारण वायरल हो रहा है।
- वीडियो में, भाजपा विधायक संगीत सोम कह रहे हैं, कि ‘यहाँ, युद्ध हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच है।’
- कथित तौर पर, संगीत सोम के इस वीडियो को मेरठ में 16 अगस्त को दर्ज किया गया था।
- विपक्षियों का कहना है कि सरधना क्षेत्र के एक गांव में सभा के दौरान संगीत सोम ने वोटरों को बरगलाने के लिए ये विवादित बयान दिया है।
- सोम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हिंदुस्तान और पाकिस्तान के युद्ध की तरह है।
- जिसमें फैसला सरधना की जनता को करना है।
- इतना ही नहीं संगीत सोम वीडियो में कह रहे हैं कि उन्होंने पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब की खाल में भूंसा भर दिया था।
- इस बार उसके लड़के इमरान याकूब (सरधना सीट से मौजूदा बसपा प्रत्याशी ) की खाल में में भूंसा भर दूंगा।”
- संगीत सोम वीडियो में वहां मौजूद लोगो को 31 हजार रूपये नगद देनें की बात भी कर रहे हैं।
वोटिंग के दौरान विधानसभा के अन्दर भिड़े सपा-भाजपा विधायक!
हिन्दू वोटरों को लुभाने का पैंतराः
- विरोधियों का कहना है कि हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए सोम ने ये पैंतरा इस्तेमाल किया है।
- सरधना से सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने सोम के इस बयान की शिकायत अधिकारियों और चुनाव आयोग से की है।
- अतुल प्रधान का कहना है कि संगीत सोम क्षेत्र में धार्मिक हिंसा भड़काकर वोट हासिल करना चाहते हैं।
- अतुल ने कहा कि ये सीधे-सीधे माहौल को खराब करने, शांति सदभावना को बिगाड़ने और लोगों बॉटने की साजिश है।
- प्रधान ने कहा कि उनकी जनता से अपील है कि जनता ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें