रियो ओलंपिक में महिला बैडमिन्टन के फाइनल में जगह बनाने के बाद भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि वह भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनना चाहती है। भारत के लिए पिछले ओलंपिक में एकमात्र स्वर्ण मेडल शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने प्राप्त किया था।
सिंधू ने बढ़ाया मान :
- दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने अपने मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
- पिछले ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।
- अब सिंधू का मुकाबला फाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।
- उन्होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है जिसके लिए मैं अपनी जान लगा दूंगी।
- मैंने इस पल के लिए पिछले बहुत समय से कड़ी मेहनत की है।
- इसके कुछ समय पहले ही भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।
- साक्षी मलिक को बधाई देते हुए सिंधू ने कहा कि कांस्य पदक जीतने पर तुम्हें बहुत बधाई हो !
- तुमने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हम सभी के लिए यह पल हासिल किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें