राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने प्रदेश में बढ़ रही भीषण शीतलहर से इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी सहित पूरे प्रदेश में ठण्ड से लगातार हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है लाखों लोगों के सर पर छत नहीं और उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर ठिठुरते हुये रात काटनी पड़ रही हैं और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ प्रदेश में सत्ता में आयी भाजपा सरकार का ध्यान इस ओर जा ही नहीं रहा है और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। (Anil Dubey targeted BJP)

प्रदेशवासियों के प्रति लापरवाह है भाजपा (Anil Dubey targeted BJP)

आज जारी बयान में अनिल दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश में ठंड से गरीब बच्चों के साथ आम जनता भी ठिठुर रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार ने वादा किया था बच्चों को स्वेटर, गरीबों में कम्बल वितरण, तथा, रैन बसेरा के साथ साथ चैराहों और बस्तियों में अलाव की समुचित व्यवस्था की जायेगी लेकिन वर्तमान सरकार भी पूर्ववर्ती सरकारों की भांति वादों और आश्वासनों से ही प्रदेश की जनता को ठंण्ड से बचाने का असफल प्रयास करती नजर आ रही है। सरकार को यह बात पहले ही पता थी कि दिसम्बर और जनवरी के माह में ठंण्ड अपना विकराल रूप ले लेती तो फिर सरकारी मशीनरी ने अभी तक कम्बल या स्वेटर खरीद क्यों नहीं शुरू की इससे साबित होता है कि सरकार प्रदेशवासियों के प्रति कितनी लापरवाह है।

केवल भाषण बजी में “सबका साथ सबका विकास” जमीन पर कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार के ढुलमुल काम काज से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जब ठण्ड समाप्त हो चुकी होगी तब जाकर ये लोग कम्बल और स्वेटर की व्यवस्था कर पाएंगे। सरकार अपने भाषणों में ठण्ड से निपटने के लिए भाषण बाजी करते नजर आती है लेकिन धरातल पर गरीबों में कम्बल वितरण तो दूर न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही रैन बसेरा की व्यवस्था है जिससे गरीब जनता ठंण्ड से ठिठुरकर दिन रात काट रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की ठण्ड से निपटने के लिए सरकार युद्धस्तर पर अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने ठण्ड के कारण मौत का शिकार हुये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। (Anil Dubey targeted BJP)

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें