प्रदेश के मेरठ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वहीं लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। हत्या के मामले में बीजेपी समर्थकों ने मृतिका के परिजनों से मिलकर मामले को लव जिहाद ही बताया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय बीजपी समर्थक भी आ गये। इसी दौरान बीजेपी समर्थकों ने सीओ को हड़काया। इस दौरान पुलिस ने 48 घंटे में आऱोपी  को गिरफ्तार करने की बात की। (Meerut BJP leader misbehave CO)

शादी करने से मना करने पर लड़की ने लगायी फांसी ( Meerut BJP leader misbehave CO)

मामला मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के लावड़ गांव का है।  जहां वीरू गुप्ता नाम के एक दिव्यांग बुजुर्ग रहते है। वीरू अपने बेटी का रिश्ता करीब एक महीने पहले दिल्ली के शाहीन बाग़ में एक लड़के से तय कर दिया था, लेकिन बीते दिनों 31 तारीख को अचानक वीरु की बेटी प्रेरणा ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि प्रेरणा ने ऐसा क्यों किया, हालांकि  इसी दौरान घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आशंका जताई की प्रेरणा ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि किसी ने उसको मारा है।

परिजनों ने लगाया नौकर पर आरोप

परिजनों का कहना है कि लड़की के पिता के पास चार वर्ष पूर्व शादाब नाम का एक लड़का काम किया करता था, इस बीच शादाब के खराब आचरण के चलते मृतिका के पिता वीरू गुप्ता ने शादाब को नौकरी से निकल दिया, लेकिन अब परिवार वालों ने आंशक जाहिर की है कि प्रेरणा की हत्या उसने ही की हैं।

[foogallery id=”168108″]

वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने बताया है कि शादाब ने प्ररेणा की कोई एमएमएस बना लिया था, जिसको शादाब ने प्रेरणा के मंगेतर को दिखाया और मंगेतर ने प्रेरणा को वो एमएमएस भेजा, जिससे हताश होकर प्रेरणा ने आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेरणा के रिश्ते के बाद से ही उसके मंगेतर को कोई कॉल करके प्रेरणा से शादी न करने की हिदायत दे रहा था और प्रेरणा के परिजनों की बुराई करता था। अब तीनों ही मामले में शादाब का नाम सामने आने से परिवार का शक गहरा होता जा रहा है। वहीं पूरे घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस उस नंबर को लेकर जांच शुरू कर दी जिस नंबर से प्रेरणा को कॉल जाती थी और वो विडियों एमएमएस भेजा गया था।

घटना की सूचना पर पहुंचे बीजेपी समर्थक

मामला दो समुदाय में होने के चलते बीजेपी समर्थक भी लावड़ गांव में मृतिका के घर जा पहुंचे और पूरे मामले को लव जिहाद का बताकर हल्ला कर दिया। बीजेपी समर्थकों ने परिवार का ढांढ़स बंधाया, और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात की।

बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनीत शारदा अग्रवाल के ने कहा कि पुलिस के काम में भी बांधा आने लगी, क्षेत्राधिकारी से साफ कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है वो आप देखो, लेकिन रिपोर्ट में जो भी आए आप बस आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें। सीओ ने समझाने की लाख कोशिश की। लेकिन बीजेपी समर्थकों ने नहीं माने और सीओ को 48 घंटो में शादाब की गिरफ़्तार करने का अल्टीमेटम दे डाला। (Meerut BJP leader misbehave CO)

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें