देवा रोड एआरटीओ कार्यालय के आसपास आवेदकों को जैसे-तैसे करके कभी डीएल बनवाने तो कभी वाहन संबंधी काम कराने के बहाने मनमाना पैसे एैंठने वाले पांच दलाल गुरूवार को धर लिये गये। एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने पूर्व में कुछ आवेदकों द्वारा की गयी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस व एआरटीओ कार्यालय की संयुक्त टीम ने औचक अभियान चलाकर ऑफिस परिसर के आसपास भटक रहें पांच दलालों को अपनी गिरफ्त में लिया।

गौरतलब है कि काफी समय से यह सूचना टीपीनगर आरटीओ प्रशासन को भी मिल रही थी। यहां कार्यालय के पास अनधिकृत तौर पर कुछ लोग आवेदकों को विभागीय कार्य करवाने के नाम पर ठग रहे हैं। वैसे विभागीय सूत्रों की मानें तो
जब से महानगर से शिफ्ट होकर यह एआरटीओ कार्यालय देवा रोड पहुंचा है, तो वहां पर कभी सर्वर, कभी कनेक्टिविटी की समस्यायें तो कभी कुछ चिन्हित अराजक तत्व ऑफिस कर्मियों के अलावा आवेदकों के साथ भी अनियमित व्यवहार करते रहे हैं।

आरटीओ में कल लगेगी टे पो व टैक्सी ड्राईवरों की पाठशाला

लखनऊ आरटीओ ऑफिस में शनिवार को टेम्पो व टैक्सी ड्राईवरों की पाठशाला लगायी जायेगी। जिसमें उन्हें यह बताया जायेगा कि वो ड्राईविंग के समय सड़क सुरक्षा के मद्देनजर किन पहलुओं को अधिक ध्यान दें और साथ ही कोई दुर्घटना होने पर किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा का प्रयोग करें।

एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में एआरटीओ प्रवर्तन बीके अस्थाना, आरआई आरपी सिंह व साथ ही मारूति कंपनी के कुछ ऑटो एक्सपर्ट ऐसे चालकों को सही व सुरक्षित ड्राईविंग के टिप्स देंगे। जबकि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से आने वाले नेत्र विशेषज्ञ उनकी आंखों की जांच करेंगे तो एक अन्य चिकित्सक यह बतायेंगे कि किस प्रकार आकस्मिक परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा का लाभ उठाया जाये।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें