इलाहाबाद कुम्भ मेले की तैयारी में प्रशासन पूरी तरह से चुस्त नजर आ रहा है कुम्भ मेले में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इस के लिए पहले से ही योगी सरकार की तरफ से कठोर फरमान जारी किए जा चुके है, इस बार इलाहाबाद में कुम्भ मेले में बायो मैट्रिक टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाएंगा. इसके साथ- साथ प्राथमिक उपचार केंद्र के जरिए स्वास्थ सेवाएं दी जाएंगी

कुम्भ मेले इस बार बायो मैट्रिक टॉयलेट का इस्तेमाल

इलाहाबाद कुम्भ मेले में बायो टॉयलेट इस्तेमाल किये जाएंगे, इसके अलावा प्राथमिक उपचार केंद्र के ज़रिए स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी.संगम नगरी में कमिश्नर श्री राजन शुक्ला की अध्यक्षता में अर्द्ध कुंभ 2018-19 की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और अन्य अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ माघ मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय में बैठक संपन्न हुई. बैठक में महंत ने जिन अखाड़ों के पास स्थाई जमीन नहीं है. उनको स्थाई रुप से यहां जमीन देने की व्यवस्था की जाएंगी इसके साथ ही जो साधु संत अपने प्राण त्याग देगें उनको गंगा के किनारे ही दाह संस्कार व उनकी समाधि बनाने का इंतजाम किया जाए.

मुख्य तस्वीरे

[foogallery id=”168943″]

 

सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी से होगी निगरानी…

मेले की सुरक्षा को ध्यान मेंं रखकर इस बार सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से मेले पर नजर रखी जाएगी और जगह- जगह इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। माघ मेले का पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 12 जनवरी को है। 10 जनवरी तक मेला क्षेत्र में बड़े संतों का प्रवेश हो जाएगा। दंडी बाड़ा, त्रिवेणी मार्ग एवं काली सड़क, संगम लोअर, आचार्य बाड़ा, महावीर मार्ग आवंटन का काम पूरा होने से सुविधा पर्ची पाने के बाद ज्यादातर संस्थाओं ने पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया है

तेजी से शिविर बनाए जा रहे है 

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का शिविर तेजी से बनाया जा रहा है। सचिव आचार्य छोटेलाल मिश्रा के मुताबिक स्वामी वासुदेवानंद पौष पूर्णिमा को शिविर में प्रवेश करेंगे। दंडीनगर में अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम, स्वामी महेशाश्रम, महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम, सतुआ बाबा संतोष दास, कपिलदेव दास नागा, रामकृष्ण मिशन आदि के शिविर लगाए जा रहे है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें