उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के असर साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है। नयी भाजपा सरकार ने आने के बाद पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के कई फैसलों को बदलना और रद्द करना शुरू कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया है।
सैफई की तरह होगा गोरखपुर महोत्सव :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछली सरकार में आयोजित हुए सैफई महोत्सव की तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी महोत्सव का आयोजन कराए जाने का फैसला लिया है। 3 दिवसीय इस गोरखपुर महोत्सव में ‘भोजपुरी नाइट्स’ और ‘बॉलीवुड नाइट्स’ जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी होने वाले हैं। इस महोत्सव में रवि किशन, मालिनी अवस्थी सहित कई भोजपुरी कलाकर देखने को मिलेंगे साथ ही बॉलीवुड से शान, ललित पंडित और अनुराधा पौडवाल की मौजूदगी देखने को मिलेगी।
महोत्सव में होंगे ये कम्टीशन :
11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में कबड्डी, कुश्ती के साथ ही रायफल प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। तीन दिन के इस महोत्सव के दौरान RPF कैम्प में शूटिंग प्रतियोगिता भी होगी। साथ ही संस्कृत श्लोक, पेंटिंग, शतरंज, लोकगीत जैसे कई अन्य प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी।
सरकार ने पास किया फंड :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर में चलने वाले इस 3 दिवसीय महोत्सव को अपनी मंजूरी दे दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए 33 लाख रूपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। ये तीन दिवसीय महोत्सव गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाला है। ये महोत्सव खिचड़ी के पास होने के कारण लोग इसे खिचड़ी महोत्सव का नाम दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी की हालत को लेकर सीएम योगी और कर्नाटक सीएम के बीच जंग
AMU पीएचडी स्कॉलर के हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने का दावा
धार्मिक स्थलों पर कुछ देर के लिए होता है माइक का प्रयोग: मुस्लिम धर्मगुरु