दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय परिसर में 11 जनवरी से गोरखपुर महोत्सव की शुरूआत हुई. ये महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा. उद्घाटन में राज्यपाल के देरी के कारण विलम्ब हुआ. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होने हैं. पूरे यूनिर्विसटी परिसर में तीन दिनों तक बिजली की समस्या नहीं होगी, इसके लिए बिजली निगम द्वारा 400 केवीए के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही 100 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन बिजली निगम ने जारी किये हैं. इस महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई राज्यों के बाल कलाकार भी प्रस्तुति देने आये हैं. त्रिपुरा दर्शन की झाकी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई. त्रिपुरा दर्शन की झांकी के साथ गोरखपुर महोत्सव का आग़ाज़ हुआ. ओडिशा , गोवा, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब की झांकी भी प्रस्तुत की गई. बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने के सिलसिला जारी है. सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.
[foogallery id=”170379″]
आज के कार्यक्रम के आकर्षण
गोरखपुर महोत्सव का शुभारम्भ आज से हो गया है. 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर विश्विद्यालय में चलने वाले गोरखपुर महोत्स्व का समापन 13 को गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृाति सभागार में सीएम के द्वारा होगा. कल सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शाम को बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन का कार्यक्रम अपनी तरफ खिचेगा,लोगों में काफी उत्साह है. आज से गोरखपुर विश्विद्यालय में गोरखपुर महोत्सव के रंग में डूबेगा. वहीँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. 64 सीसीटीवी करेंगे निगरानी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बॉलीवुड सिंगर शकर महादेवन के सुरों पर गूंज उठेगा शहर. महोत्सव को लेकर पूरे मंडल में विशेष बसें रोडवेज चलाएगा.
[foogallery id=”170524″]
गोरखपुर महोत्सव: 11 जनवरी पहला दिन
10 बजे से 5 बजे तक वाद-विवाद (हिन्दी-अंग्रेजी) दीक्षा भवन
10 बजे से 1 बजे तक -क्विज प्रतियोगिता
10 बजे -निबंध प्रतियोगिता
10 बजे – चेस प्रतियोगिता
10 बजे -बैडमिंटन, कब्बडी, वालीबाल
10 बजे -शूटिंग प्रतियोगिता
10 बजे से 2 बजे तक -साइंस फेयर
12 से 4 बजे तक -बाल फिल्म उत्सव
2 से 5 बजे तक -वूमेन इवेंट
3 से 5 बजे -सबरंग
5 से 7 बजे -कत्थक
आठ बजे से -बालीवुड नाइट