भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल एवं आर्डर आॅफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की याद में आगामी 14 जनवरी 2018 को लखनऊ छावनी में द्वितीय ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया जायेगा। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने वर्श 1947 में भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए भारत को विजय दिलाई थी।
इस अवसर पर लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जायेगा। तदोपरांत सूर्या प्रेक्षागृह प्रांगण में स्थित गरेको रोमन हाॅल में मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया के जनरल आॅफीसर कमांडिंग मेजर जनरल विनोद शर्मा दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को ‘मोबिलिटी इक्विपमेन्ट’ देकर सम्मानित करेेगें। इस अवसर पर चायपान के दौरान वरिष्ठ सैन्यधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू होंगें। यह दिवस उन भूतपूर्व सैनिकों के लिए समर्पित है जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान अपने शौर्य पराक्रम का परिचय दिया था और आज सेवानिवृति के बाद भी वे राष्ट्रसेवा के अवसर के लिए तत्पर हैं।