चारा घोटाले में दोषी लालू यादव पर सजा का ऐलान होते ही लालू यादव को वापस जेल भेजा गया था. रांची में एक विशेष सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई थी. बता दें कि सजा का ऐलान के बाद आब लालू की ये 7 बेटियां इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
मीसा भारती:
आपको बता दें कि चारा घोटाला के आरोप में जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटों को तो अक्सर अपने सुर्खियों में सुना व देखा ही होगा, लेकिन आज से पहले शायद अपने उनकी बेटियों को नहीं देखा होगा.
लालू तदव की बेटी मीसा भारती के बारे में तो अपने बहुत बार सुना होगा. ईडी के निशाने से लेकर कई आरोपों में घिरी मीसा भारती लालू यादव की बड़ी बेटी हैं.
इन दिनों उन पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है, लेकिन आपको बता दें कि मीसा भारती सिर्फ अपने ऊपर लगे आरोपों की वजह से ही नहीं फेमस हैं. वह अपनी खूबसूरती की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
बता दें कि मीसा सातों बहनों में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं और MBBS में तो उन्होंने टॉप किया था. वैसे मीसा की शादी हो चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
रोहिणी आचार्य:
आपको बता दें कि लालू यादव की दूसरी बेटी का नाम रोहिणी आचार्य है. रोहिणी की शादी एक सॉफ्टवेर इंजीनियर के साथ हुई है. रोहिणी आचार्य के 3 बच्चे हैं और वह अपनी फैमिली के साथ सिंगापुर में सेटल हैं.
सलमान की बहन ने किलर फिगर से मचाई सनसनी
चंदा यादव:
आपको बता दें कि लालू की तीसरी बेटी का नाम है चंदा यादव. चंदा भी शादीशुदा हैं। उन्होंने साल 2006 में इंडियन एयरलाइन्स के पायलट विक्रम सिंह संग शादी रचाई थी.
रागिनी यादव:
आपको बता दें कि लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी यादव भी शादीशुदा हैं और रागिनी की शादी कांग्रेस लीडर जीतेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव के साथ हुई है. दिखने में रागिनी भी बेहद सिंपल और खूबसूरत हैं.
हेमा यादव:
आपको बता दें कि लालू यादव की 5वी बेटी का नाम हेमा यादव है. हेमा की शादी राजनेता विनीत यादव के साथ संपन्न हुई है.
अनुष्का राव:
आपको बता दें कि लालू की छठी बेटी अनुष्का राव भी बेहद सुंदर हैं और बाकी बहनों की तरह अनुष्का की भी शादी हो चुकी है. अनुष्का की शादी हरियाणा के कांग्रेस लीडर अजय सिंह के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है.
राजलक्ष्मी:
आपको बता दें कि राजलक्ष्मी लालू यादव की सबसे छोटी बेटी हैं और राजलक्ष्मी की शादी मुलायम यादव के पोते और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप से हुई है.