गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे लखनऊ पहुंचे है। इस दौरान वे आज राजधानी के कई खास कार्यक्रमों में शिरकत कर राजधानी की जनता को विकास के कई नियमों के खाका तैयार कर अमलीजामा पहनाये। वहीं एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह बेघरों को घर दिये। अब वे कल तकरीबन दस बजे भारत सरकार के द्वारा हो रहे कार्य आउटरिंग रोड की निरीक्षण करेंगे। इस कार्यों के निरीक्षण की शुरुआत माटियारी पुल, देवा रोड से शुरुआत करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दोनों ने लखनऊ को ‘आउटर रिंग रोड’ की सौगात देते हुए इसका शिलान्यास किये था। इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : डीएम आवास के सामने 1.60 लाख, कृष्णानगर में 5 लाख की लूट!
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यूपी में एक बाद एक तूफानी दौरा कर रहे थे। उसी दौरे में यूपी में आउटर रिंग रोड’ को आमली जामा पहनाया गया था। नितिन गडकरी यूपी के अलग-अलग शहर में जा करर नेशनल हाईवे से जुड़ी कई परियोजनओं की नीव रखी थी। सूत्रों के अनुसार, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय पूरे यूपी में 25000 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं शुरू किया था।
ये भी पढ़ें : मीट व्यापारियों की हड़ताल सही नहीं-एसपी सिंह बघेल
वहीं लखनऊ के 5214 करोड़ की लागत वाले लखनऊ आउटर रिंग रोड की नींव गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर रखी गयी थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।
5214 करोड़ की लागत वाले लखनऊ आउटर रिंग रोड की नींव गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर रखी थी। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मिल जाएगा लखनऊ को आउटर रिंग रोड
कुर्सी रोड से सीतापुर रोड खण्ड के लिए टेण्डर हो गया है.
सीतापुर रोड से मोहान रोड के मध्य भूमि अर्जन की अधिसूचनाएं जारी हो गयी हैं.
सुल्तानपुर रोड से मोहान रोड तक अर्जन की अन्तिम अधिसूचना शीघ्र ही जारी होने जा रही है.
अबतक बाराबंकी के 5 गांव और लखनऊ के 5 गांव के अवार्ड घोषित हो चुके हैं.
गृहमंत्री ने कहा है कि 19 तक 94 किमी0 लम्बी आउटर रिंग रोड का कार्य पूरा कर दिया जाए.
जिन भी मामलों में कोई सहायता की जरूरत हो उन्हें तुरन्त बताया जाए.
ये भी पढ़ें : सीए फाइनल में 51 मेधावी सफल,सीपीटी परिणाम रहा खराब!
उन्होंने यह भी कहा है कि शारदा नहर अथवा गोमती नदी में सेतु बनने हों उनके लिए वांछित अनुमति शीघ्रता से जारी कराई जाए।
किसान पथ पर दो रेलवे ओवरब्रिज बनने हेतु उत्तर रेलवे मुख्यालय में लम्बित जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग शीघ्र ही जारी कराने हेतु उन्होंने मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे को निर्देशित किया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 31 मार्च 2018 तक इस पार्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा.