सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में बिजली की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए पूरे प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति को लागू करने का फैसला लिया है।
शहरों व गाँवों को रोशन करना लक्ष्य :
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विभिन्न क्षमता वाले सोलर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
- इसके तहत प्रदेश भर में सोलर पार्को का निर्माण कर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा।
- इसके साथ ही इसके उपकरणों को भी सरकार ने वैट से मुक्त रखा है।
- सरकार से इस फैसले से सौर ऊर्जा चालित पंखे, गीज़र व कई उपकरण सस्ते हो गए है।
लखनऊः बलरामपुर अस्पताल में एक बार फिर इमरजेंसी से वार्डों तक बेड फुल
- शहरों के साथ ही यह सोलर प्लांट गाँवों में भी स्थापित किये जाएँगे।
- सभी जनेश्वर मिश्र ग्राम के 10 गरीब परिवारों को निःशुल्क सोलर पावर पैक प्रदान किये जाएँगे।
- इसके अलावा उन गाँवों में सभी मार्गों पर प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएंगी।
- सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अक्टूबर 2016 से सभी गाँवों में 16 व शहरों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति करना है।
- इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 11,000 मेगावाट बिजली की क्षमता को 17,500 मेगावाट करने की व्यवस्था की गयी है।
विधानसभा सत्र का आखिरी दिन आज, कानून-व्यवस्था पर होगी चर्चा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें